Diwali Corn Poha Recipe (Hindi)
आलू के बदलें स्वीट कॉर्न का इस्तेमाल करके इसे नया रुप दीजिए और उपर से इसे रंगीन और कुरकुरे टॉपिंग से सजाइए।
Prep Time
10मिनट
Cook Time
7मिनट
Prep Time
10मिनट
Cook Time
7मिनट
Ingredients
सामग्री
Instructions
  1. पोहे को साफ करके, धोके और छान के एक तरफ रख दीजिए।
  2. एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में तेल डालकर गरम कीजिए और उसमे सरसों डालिए।
  3. जब सरसों चटखने लगे, तब प्याज़ डालकर मध्यम आँच पर 1 से 2 मिनट या प्याज़ अर्ध-पारदर्शक होने तक पकाइए।
  4. अब इसमे स्वीट कॉर्न डालिए और मध्यम आँच पर 1 मिनट तक पकाइए।
  5. उसमे पोहा डालकर अच्छे से मिलाइए और मध्यम आँच पर 1 मिनट, लगातार हिलाते हुए, पकाइए।
  6. अब इसमे हल्दी पाउडर, चीनी, नमक, हरी मिर्च की पेस्ट, नींबू का रस और धनिया डालकर अच्छे मिलाइए और मध्यम आँच पर 1 से 2 मिनट तक पकाइए।
  7. उसमे दूध डालकर अच्छे से मिलाइए।
  8. टमाटर, प्याज, सेव और लेमन वेज डालकर गरमा गरम परोसिए।